Sunday, April 26, 2009

पुकार

गंगा की कल-कल ने,हिमालय की दिव्यता ने!
वेदों की ऋचाओं ने,गीता के ज्ञान ने!
अपने देश, अपने गाँव की माटी ने,
गुरुवर के दर्द ने, शहीदों के बलिदान ने!
सिंह की गर्जनाओं ने, हम सबके प्यार ने,
तुम्हें पुकारा है!
सारी निगाहें तुम्हारी तरफ हैं!
सारी आशाएँ तुम पर हैं!
जागो अब देर ना कर देना...

रचनाकार:
रवि 'ब्रह्मानंद'

1 comment:

  1. Jai gurudev Ravi Bhaiya

    I liked your poems a lot. Can I publish your poems on a non commercia website WWW.gayatrisadhana.co.cc .

    You can post your poems on the site. Alternatively Please mail me at sriprakash.rai@gmail.com

    ReplyDelete